रींगस में श्रद्धालुओं से बदमाशों ने की मारपीट:दो कारों में आए हमलावरों ने वैन को घेरकर रोका, मारपीट में 5 महिलाएं समेत 9 लोग घायल
रींगस में श्रद्धालुओं से बदमाशों ने की मारपीट:दो कारों में आए हमलावरों ने वैन को घेरकर रोका, मारपीट में 5 महिलाएं समेत 9 लोग घायल

रींगस : रींगस में खाटूश्यामजी के दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बारा जिले के गांव से आए श्रद्धालुओं की वैन को रूकमणी गार्डन के पास बदमाशों ने रोककर मारपीट की और महिलाओं से छेड़छाड़ की। घटना रविवार शाम की है। श्रद्धालुओं की वैन में महिलाएं, युवतियां और उनके परिजन सवार थे। खाटूश्यामजी से वापसी के दौरान दो कारों में सवार बदमाशों ने लांपुवा गांव से रूकमणी गार्डन तक उनका पीछा किया। बदमाशों ने एक कार आगे और दूसरी पीछे लगाकर लगभग 5 किलोमीटर तक अश्लील हरकतें करते रहे।
रूकमणी गार्डन के पास बदमाशों ने वैन को टक्कर मारकर रोक लिया। विरोध करने पर उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में वैन में सवार 5 महिलाएं और 4 पुरुष घायल हो गए। सभी घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश अपनी कारें छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। हालांकि, अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।