[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सामाजिक सौहार्द के पल : सहभागी सोच के संग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सामाजिक सौहार्द के पल : सहभागी सोच के संग

सामाजिक सौहार्द के पल : सहभागी सोच के संग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुंनू : झुंझुंनू के मण्ड़ावा क्षेत्र के गांव ककडेऊ कलां में सहभागी राजपूत परिवार के कायमखानी राजपूत , राजपूत सरदारों ने साथ में रोजा इफ्तार की दावत रखी । ककडेऊ गांव के सभी सहभागी सरदारों का बहुत-बहुत आभार । अन्य गांव उनकी अच्छी पहल का अनुसरण करे । सहभागी सोच अब हमारे गांवों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है । माननीय संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत की प्रेरणा से राजपूत समाज ने आगे बढ़कर यह पहल करी ।

साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए ही सहभागी सोच का जन्म हुआ है । यहीं हमारा उद्देश्य है कि लोग नफरत के मौहाल में जब राष्ट्रीय इलैक्ट्रानिक मीड़िया जाने – अनजाने अधिकतर समय धर्म आधारित बाते दिखाकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने में सहयोग करती है तो कम से कम हम सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ सुकून भरे समाचार भी आप लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते रहे । ऐसे सुकून देने वाले कार्य अपने गांव में भी करे और अगर गांव में सहभागी परिवार नही है तो पास – पड़ौस के गांव में जाकर करे । इससे समाज में शान्ति, भाईचारा बनता है ।

इसमें मुख्य रूप से सहभागी परिवार की सलाहकार समिती के सदस्य सूबेदार रामवतार सिंह, सूबेदार सवाई सिंह, युवा सहभागी नरपत सिंह, डॉ बालकिशन सिंह, बख्तावर सिंह, रविन्द्र सिंह शेखावत, मास्टर कमरुद्दीन खान, गुलाम नबी खान, सज्जाद खान, अली हसन खान, इमरान खान, अंसार खां, साजिद खा, गौस मोहम्मद खां, फारूक खां, प्रिंसिपल हाफिज मोहम्मद खा, समीर खां, इस्लाम खां, नवीद खां, इकराम खां, अयूब खां, शाहरुख खान, इस्माइल शाह, सलाउद्दीन शाह, मुबारिक अली खां, विक्रम सिंह, गिरवर सिंह, भगीरथ सिंह, देवेंद्र सिंह, मोहम्मद हुसैन खां, अबरार खां, रज्जा खां, कय्यूम खां, शाहरुख खां, मस्जिद के इमाम साहब , शामिल हुए ।

Related Articles