एक डॉक्टर के भरोसे राजलदेसर अस्पताल:7 में से 6 पद खाली, रोजाना 500 मरीज आते हैं; वकीलों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एक डॉक्टर के भरोसे राजलदेसर अस्पताल:7 में से 6 पद खाली, रोजाना 500 मरीज आते हैं; वकीलों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चूरू : चूरू के राजलदेसर में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की भारी कमी है। अस्पताल में स्वीकृत 7 पदों में से 6 पद खाली पड़े हैं। केवल एक डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर अभिभाषक संघ ने प्रदर्शन किया। रतनगढ़ के वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि अस्पताल में राजलदेसर सहित आसपास के 30 गांवों के मरीज इलाज के लिए आते हैं।
रोजाना करीब 500 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचते हैं। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नेशनल हाईवे 11 पर होने वाली दुर्घटनाओं के गंभीर घायलों को भी यहां लाया जाता है। डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है। अस्पताल के सामने पिछले 32 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट देवेंद्र चोटिया, आशुतोष पुरोहित, गौरीशंकर हरितवाल समेत कई वकील मौजूद थे।