आज से रमजान का तीसरा व अंतिम असरा शुरू
गुरुवार को शबे कद्र ओर शुक्रवार को होगा जुमातुल अलवविदा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : इन दिनों रमजान का पाक व मुकद्दस महीना चल रहा है। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर सभी मुस्लिम भाई दिन-रात अल्लाह की इबादत में लगे हुए हैं। बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी अलसुबह सहरी खाकर दिनभर रोजा रखते हैं और जब शाम को इफ्तार किया जाता है तो इन छोटे-छोटे बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। इफ्तारी करने के बाद ये छोटे और मासूम बच्चे दिनभर की गर्मी की शिद्दत और परेशानी को भूल जाते हैं और दूसरे दिन का रोजा रखने के लिए अपने आप को फिर से तैयार कर लेते हैं। गर्मी के इन दिनों में इन छोटे-छोटे बच्चों का हौसला देखकर हर कोई दांतों तले अंगुली दबा लेता है।
इस बार आने वाला जुमा होगा जुमातुल अलविदा
जामा मस्जिद के इमाम अकबर अली ने बताया कि रमजान महीने के तीन जुमे गुजर चुके हैं और इस बार 28 मार्च को आने वाला चौथा जुमा जुमातुल अलविदा होगा।
रमजान का दूसरा असरा खत्म, अंतिम व तीसरा असरा शुरू
रमजान में इन दिनों अल सुबह से देर रात तक इबादतों का दौर चल रहा है। रमजान के मुकद्दस महीने को तीन असरों में बांटा गया है। पहला असरा रहमत का दूसरा मगफिरत का व तीसरा असरा जहन्नुम से आजादी पाने का है। रमजान माह के दो असरे गुजर चुके हैं। शनिवार से रमजान का तीसरा व अंतिम असरा शुरू होगा जो जहन्नम से आजादी पाने का बताया गया है। मौलाना ने बताया कि जिन लोगों ने रमजान के दो असरे गफलत में बिना इबादत किए हुए बिता दिए हैं उनके लिए अब भी मौका है वो तीसरे असरे में ज्यादा से ज्यादा इबादत कर रब की खुशनूदी हासिल करे।
शबे कद्र गुरुवार को
रमजान का तीसरा व अंतिम असरा चल रहा है इसी असरे में शबे कद्र भी आएगी। गुरुवार को मस्जिदों व घरों में शबे कद्र मनाई जाएगी। जिसके बारे में आलिमों ने बताया कि यह रात हजार महीनों की इबादत से भी अफजल है।