भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा संसद में कुलदीप जागावत का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन
भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा संसद में कुलदीप जागावत का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

चूरू : विकसित भारत युवा संसद जिला स्तरीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में आयोजित हुई, जिसमें सीकर चूरू झुंझुनूं के 154 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें सीकर चूरू झुंझुनूं से राज्य स्तर के लिए 10 प्रतिनिधियों का चयन हुआ जिसमें झुंझुनूं के कुतुबपुरा गांव के कुलदीप सिंह जागावत का चयन राज्य स्तर पर विधानसभा में आयोजित होने वाली युवा संसद के लिए हुआ। जागावत छात्र राजनीति में भी हैं सक्रिय हैं। अभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चूरू में जिला संयोजक के दायित्व पर है। कुलदीप राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू के छात्र हैं।