रमजान के तीसरे जुमे की नमाज में मस्जिदों में उमड़ा नमाजियों का सैलाब
रमजान के तीसरे जुमे की नमाज में मस्जिदों में उमड़ा नमाजियों का सैलाब
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : इन दिनों रमजान का पाक व मुकद्दस महीना चल रहा है। रमजान के मुकद्दस महीने के तीसरे जुम्मे की नमाज को लेकर मुस्लिम भाइयों में बेहद उत्साह नजर आया। गर्मी की शिद्दत को देखते हुए मस्जिदों में कूलर और पंखों की विशेष व्यवस्था की गई। जुमे की नमाज के लिए बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी मस्जिदों की तरफ दौड़ते नजर आए। जामा मस्जिद में जुमे की नमाज मौलाना अकबर अली व मदीना मस्जिद में जुमे की नमाज मौलाना उमर ने अदा करवाई। नमाज से पहले मौलाना अकबर अली ने अपनी तकरीर में लोगों को ऐतकाफ की फजीलत ओर जकात के बारे में विस्तार से बताया और जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की बात कही। रमजान में जुम्मे का विशेष महत्तव होने के कारण बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी जुमे का रोजा रखकर परिजनों के साथ इफ्तार किया। दिनभर रोजा रखकर नन्हें बच्चों ने जब शाम को इफ्तार किया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।