सीकर में युवती 3 दिन से लापता:घर से बिना बताए निकली थी; 18 मार्च से लापता विवाहिता का भी पता नहीं लगा
सीकर में युवती 3 दिन से लापता:घर से बिना बताए निकली थी; 18 मार्च से लापता विवाहिता का भी पता नहीं लगा

सीकर : सीकर में 18 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। युवती 17 मार्च को घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो अब तक वापस नहीं लौटी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया- 17 मार्च की शाम को उन्हें अपनी बेटी घर पर दिखाई नहीं दी। उन्होंने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन बेटी का कुछ भी पता नहीं चल पाया। पिता ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारी में भी बेटी को ढूंढा लेकिन वहां भी बेटी नहीं मिली।
जिले में एक 35 साल की महिला की गुमशुदगी का भी मामला सामने आया है। महिला 18 मार्च को घर से बिना बताए कहीं चली गई। महिला के देवर ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई की पत्नी 18 मार्च को दोपहर से घर से गायब है। जिसका अबतक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।