अजमेर के डॉक्टर से पुलिस की बदसलूकी का विरोध:श्रीमाधोपुर में विप्र समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
अजमेर के डॉक्टर से पुलिस की बदसलूकी का विरोध:श्रीमाधोपुर में विप्र समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

श्रीमाधोपुर : अजमेर में कार्यरत डॉक्टर कुलदीप शर्मा और उनके परिवार के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। श्रीमाधोपुर में विप्र समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस मामले में एकजुटता दिखाई। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डॉक्टर कुलदीप शर्मा को न्याय दिलाने की मांग की गई है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई है।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से घटना की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है। इस विरोध प्रदर्शन में कैलाश सारस्वत, दिलीप शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, मनोज लोकनाथका, रवि कालिया, अजय मिश्रा समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए। महेश शर्मा, संजय लोकनाथका, तपेंद्र शर्मा, अविनाश तिवारी, विवेक वशिष्ठ, महेंद्र शर्मा, राजेंद्र जोशी, प्रदीप शर्मा और विशाल बोहरा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।