नीमकाथाना में सड़क चौड़ीकरण का विरोध:बोले-बार-बार तोड़फोड़ से व्यापारी परेशान, शहर में पहले से पर्याप्त सड़कें
नीमकाथाना में सड़क चौड़ीकरण का विरोध:बोले-बार-बार तोड़फोड़ से व्यापारी परेशान, शहर में पहले से पर्याप्त सड़कें

नीमकाथाना : नीमकाथाना के व्यापारियों ने सड़क चौड़ीकरण के विरोध में एसडीएम और सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों का कहना है कि शहर में पहले से ही पर्याप्त चौड़ी सड़कें मौजूद हैं। व्यापारियों ने बताया-शहर के चारों तरफ बाईपास बन चुके हैं। दो बाईपास पहले से मौजूद हैं और दो नए बाईपास प्रस्तावित हैं। इसके कारण शहर में भारी वाहनों का आवागमन बहुत कम है।
मुख्य मार्गों की वर्तमान चौड़ाई इस प्रकार है
खेतड़ी मोड़ से मावंडा रोड और पाटन रोड 80 से 100 फीट चौड़ी है। खेतड़ी मोड़ से भावरिया की ढाणी तक 60 फीट और आगे भूदौली तक 80-100 फीट है। खेतड़ी मोड़ से पुलिया तक 60 फीट और आगे सिरोही तक 80-100 फीट चौड़ी सड़क है। पुलिया की चौड़ाई 30 फीट है।
व्यापारियों का कहना है कि सड़क निर्माण 14 मीटर में ही प्रस्तावित है, जिसके लिए पहले से ही पर्याप्त जगह मौजूद है। उन्होंने खेतड़ी मोड़ से पुलिया तक की सड़क को 60 फीट ही रखने की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क को और चौड़ा करने से न केवल व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, बल्कि यह उपयोगी भी नहीं होगा।
व्यापारियों ने कहा कि पहले भी नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद स्थिति को व्यवस्थित किया जा चुका है। बार-बार तोड़फोड़ से व्यापारी पीड़ित हैं और वे इससे बचना चाहते हैं।