[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बागोरा में शीतला माता को लगाया ठंडे पकवानों का भोग:सुबह 4 बजे से शुरू हुआ मेला, मेला व्यवस्था के लिए पुलिस जवान तैनात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बागोरा में शीतला माता को लगाया ठंडे पकवानों का भोग:सुबह 4 बजे से शुरू हुआ मेला, मेला व्यवस्था के लिए पुलिस जवान तैनात

बागोरा में शीतला माता को लगाया ठंडे पकवानों का भोग:सुबह 4 बजे से शुरू हुआ मेला, मेला व्यवस्था के लिए पुलिस जवान तैनात

उदयपुरवाटी : बागोरा में शुक्रवार को शीतलाष्टमी का विशाल मेला आयोजित हुआ। होली के आठ दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शीतला माता को धोक लगाई। सुबह 4 बजे से शुरू हुए मेले में श्रद्धालुओं ने पहले अपने घरों में शीतला माता को ठंडा भोजन का प्रसाद चढ़ाया। फिर कुम्हार के घर जाकर पूजन किया। विशेष रूप से छोटे बच्चों को माता के दरबार में धोक लगवाई गई।

मेले की व्यवस्था के लिए पुलिस और आरएसी के 100 से अधिक जवान तैनात किए गए। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वाहनों को मेले से एक किलोमीटर पहले ही रोका गया। ग्राम पंचायत भवन में सरपंच पुष्पा सैनी के नेतृत्व में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।

मेला कमेटी के अध्यक्ष रामदेव कुमावत के नेतृत्व में 100 से अधिक स्वयंसेवक निशुल्क सेवा में जुटे रहे। कई स्थानों पर मेलार्थियों के लिए पानी और शरबत के कैंप लगाए गए। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश डंडीदार और अशोक शाह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जल सेवा की। स्काउट्स और एनसीसी कैडेट्स ने भी मेले की व्यवस्था में सहयोग किया। मेले में 40 किलोमीटर के दायरे से सैकड़ों गांवों के लोग शामिल हुए। ये मेला देर शाम तक जारी रहा।

Related Articles