विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों के लिए विशेष पहल:उदयपुरवाटी में स्वयंसेवकों ने लगाए परिंडे, नियमित पानी भरने का लिया संकल्प
विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों के लिए विशेष पहल:उदयपुरवाटी में स्वयंसेवकों ने लगाए परिंडे, नियमित पानी भरने का लिया संकल्प

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में गुरुवार को विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने सैनी मंदिर के पास पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। स्वयंसेवकों ने इन परिंडों में नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने गौरैया के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गौरैया सुख-समृद्धि की प्रतीक है। यह प्रकृति के संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि संरक्षण के अभाव में गौरैया की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।
सैनी ने गौरैया संरक्षण के लिए कई सुझाव दिए। इनमें परिंडे लगाना, दाना-पानी की व्यवस्था करना और कृत्रिम घोंसले लगाना शामिल है। उन्होंने रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग से बचने की भी सलाह दी। इन सभी विषयों पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में सुनील तंवर, राकेश वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, दिनेश मौर्य, विजेंद्र तंवर, शुभम शेखावत और आलोक योगी सहित कई लोग उपस्थित थे।