पाटन में अवैध बजरी खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:बिहारीपुर नदी से ड्राइवर गिरफ्तार, डाबला पुलिस की कार्रवाई
पाटन में अवैध बजरी खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:बिहारीपुर नदी से ड्राइवर गिरफ्तार, डाबला पुलिस की कार्रवाई

पाटन : पाटन में अवैध बजरी खनन करते युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है। डाबला पुलिस ने बिहारीपुर नदी में अवैध खनन करने पर बुधवार शाम को कार्रवाई की है। डाबला थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान बिहारीपुर नदी क्षेत्र में एक युवक ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध बजरी का परिवहन करता मिला। चालक के पास बजरी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने पपुरना थाना खेतड़ी निवासी मनोज सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए वाहन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।