सड़क निर्माण में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही:खेतड़ी-सिंघाना हाईवे पर दोनों तरफ से सड़क तोड़ी, 3 घंटे तक लगा जाम
सड़क निर्माण में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही:खेतड़ी-सिंघाना हाईवे पर दोनों तरफ से सड़क तोड़ी, 3 घंटे तक लगा जाम

खेतड़ीनगर : खेतड़ी से सिंघाना तक स्टेट हाईवे 13 के निर्माण में ठेकेदार की गंभीर लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार ने नियमों की अवहेलना करते हुए सड़क के दोनों तरफ से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इससे सुबह करीब 5 बजे गोठड़ा के पास भारी जाम लग गया। स्टेट हाईवे 13 पर खेतड़ी से नीमकाथाना तक का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। वर्तमान में नानूवाली बावड़ी से सिंघाना तक का काम चल रहा है। नियमानुसार ठेका कंपनी को एक तरफ निर्माण करते हुए दूसरी तरफ से वाहनों का आवागमन सुचारू रखना था।
जाम में जयपुर, नीमकाथाना और सिंघाना जाने वाले यात्री फंस गए। खेतड़ी के खनन क्षेत्र से डंपरों का अधिक आवागमन भी जाम का एक प्रमुख कारण बना। स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे के प्रयास के बाद वाहनों को साइड में करवाकर जाम को खुलवाया गया। स्थानीय निवासी शीशराम और मनोज कुमार ने ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।