नूनिया गोठड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई:प्रशासन ने 7 जेसीबी से 149 अतिक्रमण हटाए, 6 थानों की पुलिस तैनात
नूनिया गोठड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई:प्रशासन ने 7 जेसीबी से 149 अतिक्रमण हटाए, 6 थानों की पुलिस तैनात

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले के नूनिया गोठड़ा गांव में हाईकोर्ट के आदेशों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। एसडीएम डॉ. नरेश सोनी के नेतृत्व में यह अभियान शुरू किया गया है। प्रशासन ने गांव में 149 अतिक्रमण चिह्नित किए हैं। इन्हें हटाने के लिए सात जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। कार्रवाई को तीन टीमों में बांटा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चिड़ावा, झुंझुनूं, पिलानी, बगड़, सुलताना और मंड्रेला थानों से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) की टुकड़ी भी मौके पर मौजूद है।
प्रशासन की यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है। अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, मौके पर हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी मौके पर लोगों को समझाइश कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाने की सूचना लगने पर कुछ अतिक्रमणकारियों ने पूर्व में ही अपने अतिक्रमण खुद ही हटा लिए, बाकी अतिक्रमण जेसीबी से हटवाया जा रहा है।