माया भांबू ने पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
माया भांबू ने पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

झुंझुनूं : अमेठी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा यूपी में आयोजित 22वीं सीनियर, 17वीं जूनियर और सब जूनियर नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024-25 में झुंझुनूं के निकटवर्ती मालीगांव की माया भांबू ने 73 किग्रा. वेट कैटेगरी में 65 किग्रा. वेट उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। माया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने जिम कोच पराग, पति मनोज, पिता दोदराम और माता मंजू देवी को दिया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार और कोच के समर्थन से ही उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली। माया ने पहले भी कई पदक जीते हैं। उन्होंने स्टेट लेवल पर पैरा पावरलिफ्टिंग में 2022 में गोल्ड, 2023 में सिल्वर और 2024 व 2025 में गोल्ड जीता। इसके अलावा, उन्होंने 2023 में पैरा सेटिंग वॉलीबॉल में सिल्वर पदक जीता और खेलो इंडिया में 2024 में पैरा पावरलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। माया की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी गर्व की बात है। माया भांबू के पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जितने पर उजाला चौधरी सहित अनेक लोगो बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।