एसएनकेपी कॉलेज में एसएफआई की कार्यकारिणी घोषित:मनीष शर्मा अध्यक्ष और फरदीन अली बने महासचिव, शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ करेंगे आंदोलन
एसएनकेपी कॉलेज में एसएफआई की कार्यकारिणी घोषित:मनीष शर्मा अध्यक्ष और फरदीन अली बने महासचिव, शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ करेंगे आंदोलन

नीमकाथाना : एसएनकेपी कॉलेज में छात्र संगठन एसएफआई का इकाई सम्मेलन बुधवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता तहसील उपाध्यक्ष विजेन्द्र ओला ने की। जिला महासचिव विक्रम यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार शिक्षा का निजीकरण और संप्रदायीकरण कर रही है। शिक्षा बजट में लगातार कटौती की जा रही है। विद्यार्थियों को पढ़ाई से दूर कर धर्म और जाति के नाम पर विभाजित किया जा रहा है।
नीम का थाना तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने पर्यवेक्षक के रूप में एसएफआई के संविधान पर चर्चा की। महाविद्यालय में शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। रिक्त शैक्षणिक पदों की भर्ती और महिला छात्रावास को पुनः चालू करवाने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन की योजना बनाई गई।
सम्मेलन में 15 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें मनीष शर्मा को इकाई अध्यक्ष और फरदीन अली को महासचिव चुना गया। नितिन वर्मा और वीरेंद्र गुर्जर को उपाध्यक्ष तथा अदनान कुरैशी को संयुक्त सचिव बनाया गया। मयंक शर्मा, विकास मीणा, योगेश मीणा, कविश यादव, अमित गुर्जर और नितिन सैन को सदस्य नियुक्त किया गया। इसके अलावा तीन अन्य सदस्यों को आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया।