स्कूल जाने की बात कहकर निकली नाबालिग लापता:सहेली को बोला था, जयपुर जाना है; मां काम से घर लौटी, तब चला पता
स्कूल जाने की बात कहकर निकली नाबालिग लापता:सहेली को बोला था, जयपुर जाना है; मां काम से घर लौटी, तब चला पता

सीकर : सीकर जिले में 17 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। नाबालिग घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। जो वापस नहीं लौटी। परिवार ने काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 17 साल की नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि 17 मार्च की सुबह 9:30 बजे के करीब उनकी बेटी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। नाबालिग लड़की की मां भी मजदूरी करने चली गई। जब शाम को मां घर पर लौटी तो देखा कि बेटी अब तक घर पर नहीं आई है। उन्होंने रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में भी काफी पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया।
18 मार्च को जब स्कूल में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि नाबालिग लड़की स्कूल भी नहीं आई। जब परिवार ने इस संबंध में नाबालिग लड़की की सहेलियों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि कल सुबह नाबालिग उनके साथ स्कूल नहीं आई। रास्ते में वह किसी अन्य लड़की से बात करने लग गई थी। जब परिवार ने उस लड़की से बातचीत की तो उसने कहा कि 17 साल की नाबालिग ने उसे जयपुर जाने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।