नीमकाथाना में एमएसपी पर खरीद की मांग:रवि फसल की कटाई शुरु, बोले-जानबूझकर कम किए सरसों-चने के दाम
नीमकाथाना में एमएसपी पर खरीद की मांग:रवि फसल की कटाई शुरु, बोले-जानबूझकर कम किए सरसों-चने के दाम

नीमकाथाना : नीमकाथाना में किसान महापंचायत ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रवि फसल की खरीद को लेकर चिंता जताई है। किसानों का कहना है कि सरसों और चने की फसल की कटाई शुरू हो गई है। व्यापारियों ने बाजार में इन फसलों के दाम जानबूझकर कम कर दिए हैं। किसानों का आरोप है कि व्यापारी कम कीमत पर फसल खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। इस स्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान छोटे किसानों का होता है।
किसानों ने बताया कि फसल आने के बाद उन्हें बैंक, सोसायटी और अन्य जगहों से लिए गए कर्ज चुकाने होते हैं। व्यापारी इसी मजबूरी का फायदा उठाते हैं। ऐसे में सरकारी खरीद न होने से किसान को अपनी फसल कम दामों पर बेचनी पड़ती है। किसान महापंचायत ने एसडीएम से मांग की है कि सरकार फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर करे। साथ ही यदि किसान को कम दाम पर फसल बेचनी पड़े तो सरकार अनुदान देकर MSP के बराबर मूल्य दिलवाए।
यह रहे मौजूद
इस दौरान गोवर्धन तेतरवाल प्रदेश संगठन मंत्री, कैप्टेन बलदेव यादव जिला अध्यक्ष सीकर, कृष्ण कुमार यादव तहसील अध्यक्ष नीम का थाना, सावल राम टाटला, गोपाल सैनी, रामचंद्र तंवर, लक्ष्मी नारायण नेहरा, मनीराम माकडी मौजूद रहे।