सीकर में हथियारों के साथ बदमाश गिरफ्तार:देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, कई वारदात को अंजाम दे चुके
सीकर में हथियारों के साथ बदमाश गिरफ्तार:देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, कई वारदात को अंजाम दे चुके

सीकर : सीकर में हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों कैंपर गाड़ी में हथियार के साथ बैठे थे। एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है। पूछताछ में खुद की जान को खतरा बताकर, हथियार अपने पास रखना बताया है। मामला कोतवाली थाने का है।
थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया- आरोपी प्रदीप योगी (21) पुत्र उम्मेद सिंह जोगी निवासी वार्ड नंबर 13, कोटपूतली रोड पाटन,सचिन गुर्जर (24) पुत्र लीलाधर गुर्जर निवासी पांचू खरकड़ा और विकास गुर्जर (22) पुत्र राजकुमार गुर्जर निवासी लादी का बास को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को देखकर भागे, गाड़ी आगे लगाकर पकड़ा
थानाधिकारी ने बताया- 18 मार्च को ASI तूफान सिंह गश्त कर रहे थे। इस दौरान DST टीम के हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम से श्यामपुरा रोड बालाजी हाइट्स के सामने एक कॉफी रंग की कैंपर गाड़ी खड़ी होने और उसमें बैठे 3 लोगों के पास हथियार होने की सूचना मिली।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार में बैठे तीनों बदमाश भगाने लगे। पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी को कार के आगे लगाकर बदमाशों की गाड़ी को रुकवाया। कैंपर गाड़ी की तलाशी में एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस मिले। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।
आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज
आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में बताया कि उन्हें खुद की जान का डर बना रहता है। इस कारण वह अपने साथ अवैध हथियार रखते है। आरोपी विकास पर पूर्व में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में 6, सचिन गुर्जर पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में 7 और प्रदीप योगी पर पूर्व में 2 मामले दर्ज है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में DST इंचार्ज विरेंद्र सिंह,हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम, कॉन्स्टेबल दिनेश और दलीप को भेजकर सूचना की पुष्टि करवाई गई। इसके बाद पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।