नीमकाथाना में यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस:जिला बहाली की कर रहे हैं मांग, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
नीमकाथाना में यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस:जिला बहाली की कर रहे हैं मांग, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

नीमकाथाना : नीमकाथाना में यूथ कांग्रेस ने नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने खेतड़ी रोड से रामलीला मैदान तक मशाल जुलूस निकाला। प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी ने कहा कि संगठन में बड़े बदलाव किए जाएंगे। पंचायत ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर विधानसभा तक नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी। निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को हटाया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और टायर फूंके। मनीष चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाल नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यूथ कांग्रेस कमेटी इसकी रणनीति तैयार कर रही है।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी, संभाग प्रभारी चांद बत्रा, सह प्रभारी राहुल यादव, जिला प्रभारी चंद्र कला नागोरी, जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा, पूर्व पीसीसी सदस्य महावीर मीणा, विधानसभा अध्यक्ष खेतडी अनूप पटेल, नीमकाथाना विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र दिवाच, राजपाल डोई, प्रवीण जाखड़, बलवीर खैरवा, जिला प्रवक्त श्रीराम गुर्जर, विक्रम गुर्जर, अभिलाष मीना, कमलेश लाका, राजू गुर्जर, पूरन बढ़ाना, हंसराज, सरपंच महेंद्र, गिरधारी भास्कर, प.स प्रेमसिंह मौजूद रहे।