नीमकाथाना में बार संघ कोषाध्यक्ष पर हमला:गाड़ी साइड करने के विवाद में लोहे के सरिये से वार, सिर में लगे 7 टांके
नीमकाथाना में बार संघ कोषाध्यक्ष पर हमला:गाड़ी साइड करने के विवाद में लोहे के सरिये से वार, सिर में लगे 7 टांके

नीमकाथाना : नीमकाथाना में बार संघ के कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुनील नटवाडिया के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार देर शाम नवीन टाकीज के पास की है। एडवोकेट सुनील कोयला खरीदने गए थे। वहां गाड़ी साइड करने को लेकर सुदीप जांगिड़ से उनकी बहस हो गई। बहस के दौरान सुदीप और उसके दो-तीन साथियों ने एडवोकेट के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सुदीप ने लोहे के सरिये से एडवोकेट के सिर पर वार कर दिया। घायल एडवोकेट को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उनके सिर में सात टांके लगे। एडवोकेट सुनील ने बताया कि वह 19 मार्च को होने वाले एक कार्यक्रम के लिए कोयला लेने गए थे। पीड़ित एडवोकेट ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।