सुजानगढ़ में मानसिक रूप से बीमार महिला को मिला सहारा:अजमेर के अपना घर आश्रम में पहुंचाया, कई दिनों शहर में घूम रही थी
सुजानगढ़ में मानसिक रूप से बीमार महिला को मिला सहारा:अजमेर के अपना घर आश्रम में पहुंचाया, कई दिनों शहर में घूम रही थी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में पिछले कुछ दिनों से एक मानसिक रूप से बीमार महिला घूम रही थी। स्थानीय लोगों ने टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार को इसकी सूचना दी। महिला की अजीब हरकतों के बारे में जानकर स्वर्णकार ने पुलिस को सूचित किया। सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। मंगलवार को कांस्टेबल शीशराम और महिला कॉन्स्टेबल निर्मला ने महिला को अपना घर आश्रम अजमेर पहुंचाया। इस दौरान टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार और एम्बुलेंस चालक नवरत्न बिजारणिया भी साथ रहे। महिला ने अपना नाम पूजा दास बताया और कहा कि वह असम की रहने वाली है। हालांकि, प्रयास करने के बाद भी उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने आश्रम में जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर महिला को भर्ती करवा दिया।