खेतड़ी में किन्नर समाज ने करवाया मां काली का भव्य जागरण : यजमानों की खुशहाली के लिए की गई पूजा
खेतड़ी में किन्नर समाज ने करवाया मां काली का भव्य जागरण : यजमानों की खुशहाली के लिए की गई पूजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कस्बे में किन्नर समाज ने यजमानों की खुशहाली के लिए मुख्य बाजार पासवान जी मंदिर के पास मां काली का भव्य जागरण करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेतड़ी किनर समाज अध्यक्ष सनम बाई गुरु हाजी चेला उदयपुरवाटी ने की, मुख्य अतिथि के रूप में पूनम धर्मपाल गुर्जर मोजूद थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा, सुरेश कनोडिया, सिकंदर कुमार, प्रभु राजोता, बबलू अवाना, शाकंभरी माता गोकरण दास एडवोकेट भूपेंद्र सोनी, पाटन बैराठ से रेखा बाई किन्नर, हरसोर परबतसर से राजकुमारी बाई किन्नर, लक्ष्मणगढ़ से पायल बाई किन्नर, फतेहपुर से रेशमा बाई किन्नर, नवलगढ़ से ज्योतिबाई किन्नर,रामगढ़ से गुड्डो बाई किन्नर, हरसोर परबतसर बेबी बाई किन्नर, रिंग्स से पिंकी बाई किन्नर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मां काली की महा आरती की गई और कलाकारों ने झांकियां प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां काली के दरबार में हाजिरी लगाकर महा आरती में भाग लिया और दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद दिल्ली से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। कलाकारों ने मां काली, शिव पार्वती, लड्डू गोपाल, राधा कृष्ण की भव्य झांकियां प्रस्तुत कीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के उपासक अर्धनारीश्वर किन्नर समाज अपने यजमानों और आमजन की भलाई के लिए निरंतर समाज कल्याण के कार्य करते आ रहे हैं। खेतड़ी की सनम बाई चेला राजू हाजी समाज कल्याण के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमी व भामाशाह की भूमिका निभा रही हैं।चाहे बेटी का मायरा भरना हो या कोरोना कल में मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाना हो और हाल ही में इन्होंने एक नन्ही गुड़िया को गोद लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी नारा दिया है।
कार्यक्रम के दौरान सनम बाई किन्नर ने कहा कि मैं अपने यजमानों की सुख शांति के लिए यह मां काली का जागरण करवा रही हूं। मेरे सभी यजमान फले-फुले और उनके घर में सुख शांति बनी रहे, अन धन का भंडार भरा रहे।कार्यक्रम में उदयपुरवाटी पार्षद राकेश जमालपुरिया, विक्रम खटीक, मोहन असवाल, करण , अनिल सैनी, इरफान, प्रदीप गुप्ता, सुधीर गुप्ता ,अशोक हाकम, सुरेंद्र चौधरी, मुकेश गुप्ता, प्रदीप परीवाला, विद्याधर सैनी, एडवोकेटर विजेंद्र सैनी, लीजा बाई किन्नर, काजू बाई किन्नर सहित अनेक किन्नर समाज व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।