रोजड़ा गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग, ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
रोजड़ा को ग्राम पंचायत मुख्यालय नही बनाया तो मांदरी ग्राम पंचायत में ही यथावत रखने की ग्रामीणों ने की माग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के रोजड़ा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौधरी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर रोजड़ा गाँव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की । ग्रामीणों का कहना है कि रोजड़ा गांव वर्तमान में मांदरी ग्राम पंचायत में पड़ता है, लेकिन सरकार द्वारा नई ग्राम पंचायतों के गठन की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें रोजड़ा और जुझारपुर को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बनाई जा रही है।ग्रामीणों ने मांग की है कि रोजड़ा को ही ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया जाए, क्योंकि रोजड़ा गांव की आबादी और क्षेत्रफल जुझारपुर से बड़ा है और ग्राम पंचायत के सभी मापदंड पूरे करता है। इसके अलावा, ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि रोजड़ा को ग्राम पंचायत नहीं बनाया जाता है, तो उन्हें मांदरी ग्राम पंचायत में ही यथावत रखा जाए, क्योंकि मांदरी की दूरी रोजड़ा से कम है जबकि जुझारपुर की दूरी अधिक है। इस मौके पर कैप्टन भजनलाल, हवलदार ओमप्रकाश, हनुमान भक्त शिवराम, लीलाराम, सुरेश कुमा, राम लीलाराम पटेल, मामन राय, बागेश्वर, ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश जांगिड़, सागरमल, रामावतार, ख्याली राम, विक्रम सिंह, रामनिवास, कृष्ण कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।