दो वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान:लोगों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन
दो वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान:लोगों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन

चिड़ावा : चिड़ावा में वार्ड 36 और 38 के निवासियों ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जलदाय विभाग द्वारा आपूर्ति किया जा रहा पानी बहुत गंदा आ रहा है। लोगों ने तहसीलदार कमलदीप पूनिया को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से अवगत कराया। तहसीलदार ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
विरोध प्रदर्शन में मंगेश भगत, संजय सिंगाठिया, प्रदीप चेजारा, अक्षय, पिंकू, ताराचंद और पप्पू शामिल थे। इसके अलावा सम्पत देवी, शारदा देवी, संतोष देवी, ललता देवी, सुमित्रा देवी, सरोज देवी, कौशल्या देवी और आलोक चेजारा भी मौजूद रहे।