रोटरी क्लब के नेत्र शिविर में 150 मरीजों की जांच:62 मरीजों का जयपुर में होगा मुफ्त ऑपरेशन, रहने-खाने की भी व्यवस्था
रोटरी क्लब के नेत्र शिविर में 150 मरीजों की जांच:62 मरीजों का जयपुर में होगा मुफ्त ऑपरेशन, रहने-खाने की भी व्यवस्था

रींगस : रींगस में रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क मासिक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 150 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 62 नेत्र रोगियों को सोमवार को ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा गया। शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने सेवाएं दी। डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, डॉ. अजय सक्सैना और डॉ. भंवर सिंह ताखर ने मरीजों की जांच की। सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी गईं।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता और शिविर संयोजक झाबर निठारवाल ने बताया कि चयनित मरीजों का जयपुर में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों और उनके परिजनों के लिए रहने, खाने और विश्राम की मुफ्त व्यवस्था की गई है। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को रींगस वापस छोड़ा जाएगा।
शिविर में क्लब अध्यक्ष रघुनाथ जाट, एसबीआई से डॉ. नेहा, पुखराज मीणा समेत कई स्वयंसेवकों ने योगदान दिया। सीसीए शिक्षण संस्थान के स्काउट्स, क्लब पदाधिकारी और क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भी सेवाएं दी।