शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को लिए 2 सैंपल
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को लिए 2 सैंपल

झुंझुनूं : आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियत्रंण जयपुर के निर्देश पर जिले में सोमवार को नवलगढ़ से 2 सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। सीएमएचओ डा. छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि की शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को जिले के नवलगढ़ श्री राजाराम पेडा भण्डार से पेडा व मावा का नमूनीकरण किया गया । इसी क्रम में खाद्य करोबारकर्ता व विपणनकर्ताओं को इसी सप्ताह में 18 को चिडावा, 19 को चिराणा व उदयपुर वाटी, 20 को चनाना व सिघाना, 21 को नवलगढ व मुकुन्दगढ, में FocTac की ट्रेनिंग का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को यह ट्रेनिंग दी जानी है ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।