उपभोक्ता सप्ताह विशेष : उपभोक्ता आयोग में मीडिएशन से प्रकरणों का निस्तारण होगा
पक्षकारों को आपसी सहमति से मामले निपटाने का 4 दिवसीय अवसर मिला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राज्य उपभोक्ता आयोग एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार उपभोक्ता सप्ताह कार्ययोजना के अन्तर्गत मंगलवार से शुरू होकर अगले 4 कार्यदिवस के दौरान मीडिएशन के माध्यम से प्रकरणों का अन्तिम रूप से निस्तारण करवाने का अवसर दोनों पक्षों को उपलब्ध करवाया जायेगा।
उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि राज्य उपभोक्ता आयोग के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थता पैनल के द्वारा उपभोक्ता आयोग के प्रकरणों के सम्बन्धित पक्षकारों से समझाइश कर आपसी सहमति बना कर लोक अदालत की पवित्रता में प्रकरणों का अन्तिम रूप से निस्तारण करवाने का अवसर पक्षकारों को उपलब्ध करवाया गया है।
मील ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के सभी 37 उपभोक्ता आयोग में 21 मार्च शुक्रवार को मीडिएशन कैम्प आयोजित होंगे। जिसमें उपभोक्ता और विपक्षी के विवाद का मध्यस्थ पैनल द्वारा समझाइश कर आपसी सहमति से मामले का निपटारा करवाया जायेगा। उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने आमजन से उपभोक्ता सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित होने वाले मीडिएशन कैम्प के अवसर का अपने मुकदमों के निस्तारण करवाने में सदुपयोग करने का आह्वान किया है।
प्रतियोगिता अवधि बढ़ाई
आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता ‘स्लोगन लिखो ईनाम पाओ’ की अवधि बढ़ाकर 21 मार्च रात्रि 12 बजे तक कर दी गई है। इसके बाद आई प्रविष्ठियों पर विचार नहीं किया जाएगा।