[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टीबी वैक्सीनेशन अभियान कल से, जागरूकता रैली निकाली:कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी, सीएमएचओ बोले- जिले को टीबी मुक्त बनाना लक्ष्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टीबी वैक्सीनेशन अभियान कल से, जागरूकता रैली निकाली:कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी, सीएमएचओ बोले- जिले को टीबी मुक्त बनाना लक्ष्य

टीबी वैक्सीनेशन अभियान कल से, जागरूकता रैली निकाली:कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी, सीएमएचओ बोले- जिले को टीबी मुक्त बनाना लक्ष्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वयस्क टीबी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान जिलेभर में कल से शुरू होगा। इसकी सफलता सुनिश्चित करने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार को एक जनजागरूकता रैली निकाली गई। यह शहीद स्मारक से शुरू होकर गांधी पार्क तक पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सा कर्मी, नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

रैली को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए इस तरह के अभियानों की जरूरत है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे टीबी वैक्सीनेशन अभियान में भाग लें और इसे सफल बनाएं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने भी इस मौके पर कहा कि झुंझुनूं जिले को टीबी मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है, और इसके लिए यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन से न केवल टीबी के प्रसार को रोका जा सकता है बल्कि इससे संक्रमित व्यक्तियों को भी लाभ मिलेगा।

रैली से दिया जागरूकता का संदेश

रैली के दौरान प्रतिभागियों ने ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’, ‘टीबी का समय पर इलाज जरूरी’, और ‘टीबी मुक्त झुंझुनूं हमारा लक्ष्य’ जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। चिकित्सा विभाग की ओर से पर्चे बांटे गए, जिनमें टीबी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण के लाभों की जानकारी दी गई।

शिविरों के माध्यम से होगा वैक्सीनेशन

इस टीबी वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिलेभर में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां बच्चों और वयस्कों दोनों को टीबी का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों की जांच करेंगे और जरूरत पड़ने पर मरीजों को सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अपील

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में लगातार दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, वजन कम होना या रात में अधिक पसीना आने जैसे लक्षण दिखें, तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवानी चाहिए।

इस मौके पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, एनजीओ प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles