नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर हमला:शिकायत पर पीड़िता के घर पहुंचे आरोपी, मारपीट कर अपहरण का प्रयास
नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर हमला:शिकायत पर पीड़िता के घर पहुंचे आरोपी, मारपीट कर अपहरण का प्रयास
चूरू : चूरू में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। तारानगर थाना क्षेत्र की इस घटना में 13 वर्षीय लड़की दुकान से घर लौट रही थी। रास्ते में दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अश्लील इशारे किए। पीड़िता ने रोते हुए घर पहुंचकर परिवार को घटना की जानकारी दी। परिजन आरोपियों की तलाश में निकले, लेकिन वे भाग गए। जब परिवार ने इस हरकत का विरोध किया, तो कुछ देर बाद आरोपियों समेत 3-4 लोग पीड़िता के घर पहुंच गए।
आरोपियों ने परिवार के साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने वालों के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने परिजनों का अपहरण करने का भी प्रयास किया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग तारानगर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।