सारसर के निलंबित पशुधन निरीक्षक की बहाली की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- रघुवीर सिंह पूर्ण निष्ठा से करते हैं काम
सारसर के निलंबित पशुधन निरीक्षक की बहाली की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- रघुवीर सिंह पूर्ण निष्ठा से करते हैं काम

सरदारशहर : सरदारशहर तहसील स्थित गांव सारसर के ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा उप केंद्र के निलंबित पशुधन निरीक्षक रघुवीर सिंह की बहाली की मांग की है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उन्हें पुनः उसी स्थान पर नियुक्त करने की मांग की है।
श्रीकृष्णा गौ सेवा समिति सारसर के पदाधिकारियों और गांव के प्रमुख लोगों ने चूरु कलेक्टर से मुलाकात की। जिला प्रमुख प्रतिनिधि मोहनलाल आर्य, सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल स्वामी और गोशाला प्रमुख भागीरथ सारण समेत कई गणमान्य लोग इस दौरान मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि रघुवीर सिंह अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं। उनके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं रही। वे हमेशा पशुओं की समस्याओं को लेकर सभी का सहयोग करते हैं।
ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक चूरू को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह, शिशपाल, दुलाराम, प्रेम सिंह, उदाराम, ओमप्रकाश, नथूराम, बन्ने सिंह, बेगाराम, सुनील सिंह, नरपत सिंह, मांगीलाल, सांवरमल, प्यारेलाल, तारू सिंह, मेवाराम, जुगल सिंह, राजेंद्र और बलराम सहित कई लोग उपस्थित रहे।