पाकिस्तानी महिला बॉर्डर क्रॉस कर राजस्थान में घुसी:BSF ने विजेता पोस्ट पर पकड़ा, बोलीं-वापस लौटी तो मुझे मार देंगे
पाकिस्तानी महिला बॉर्डर क्रॉस कर राजस्थान में घुसी:BSF ने विजेता पोस्ट पर पकड़ा, बोलीं-वापस लौटी तो मुझे मार देंगे

अनूपगढ़ : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉस कर राजस्थान में घुसी पाकिस्तान महिला को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जवानों ने पकड़ लिया। महिला को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में विजेता पोस्ट से उसे हिरासत में लिया। 32 वर्षीय इस महिला ने पाकिस्तान वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है। BSF अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं, हालांकि अभी तक उसे पुलिस के हवाले नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार विजेता पोस्ट पर सोमवार सुबह करीब 6.55 बजे एक महिला तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गई। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। महिला ने भारत में शरण मांगी है। महिला ने दावा किया है कि अगर वह पाकिस्तान लौटती है तो उसे मार दिया जाएगा।
पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। वे यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि महिला का भारत आने का उद्देश्य क्या था और कहीं वह किसी संदिग्ध संगठन से जुड़ी तो नहीं है।
सीमा के 50 मीटर अंदर आते ही जवानों ने पकड़ा
बीएसएफ के अनुसार, महिला के तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसकर 50 मीटर अंदर आते ही विजेता चौकी पर तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम हुमारा (33) बताया है। वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है।
मोबाइल और सोने के गहने बरामद
बीएसएफ ने महिला से मोटोरोला मोबाइल, सोने की बाली, नथ और हाथ में पहना कड़ा बरामद किया। महिला ने बताया कि उसके पति का नाम वसीम है। उसके माता-पिता कराची के रहने वाले थे।
सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ ने आईबी, एसबी, सीआईडी और पुलिस को सूचना दी है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि महिला गलती से सीमा पार कर आई या इसके पीछे कोई साजिश है। फिलहाल, बीएसएफ महिला से गहन पूछताछ कर रही है।

24 दिसंबर को मार गिराया था घुसपैठिया
इससे पहले श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 1 घुसपैठिए को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने 24 दिसंबर को मार गिराया था। 24 दिसंबर की देर रात साढ़े 12 बजे पाकिस्तानी घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था।
घुसपैठिया भारतीय सीमा में पिलर की तरफ आने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ जवानों ने उसे सचेत किया। फिर भी वह नहीं माना। इसके बाद जवानों ने उसे ढेर कर दिया था। उसके पास कुछ पाकिस्तानी मुद्रा, सिगरेट का पैकेट और कुछ अन्य सामान मिला था। केसरीसिंहपुर इलाके के एक एक्स गांव के पास यह घटना हुई थी।