जब तक उपभोक्ता जागरूक नहीं होगा तब तक नहीं रुकेगा उपभोक्ताओं का शोषण डॉ रामानंद शर्मा
विश्व उपभोक्ता दिवस पर हुआ जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : खेतड़ी ब्लॉक उपभोक्ता समिति के द्वारा अंतराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन बस स्टैंड शिमला पर हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगाचार्य आचार्य अभिमन्यु पाराशर थे। अध्यक्षता समिति के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामानंद शर्मा ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में समिति के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामानंद शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में बिना संगठन व जागरूकता के उपभोक्ता का शोषण रूकना असंभव है। सरकारी विभागों में पनप रहे भ्रष्टाचार का मुकाबला केवल उपभोक्ता संगठित होकर कर सकता है। इस समय आम उपभोक्ता का सबसे अधिक शोषण सरकारी विभाग कर रहे है। और इस शोषण का मुकाबला संगठित हुए बिना नहीं किया जा सकता। मुख्य अतिथि पाराशर ने कहा की आज बाजार पर पूंजीपतियों का प्रभाव बहुत बढ़ गया है ऐसे में गलत आचरण के विरूद्ध जन चेतना व संगठन ही उन्हे शोषण से बचा सकता है। उपभोक्ता समिति के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ ताराचंद शर्मा ने वार्ड स्तर पर समितियों का गठन कर उपभोक्ता हितो के लिए कार्य करने की बात कही व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर यश शर्मा, अमन शर्मा, रतन लाल शर्मा, गोविंद राम शर्मा, विजय सिंह, सतीश चंद्र, राजेंद्र सिंह, प्रदीप यादव, पंकज शर्मा, अभिमन्यु कौशिक, बनवारी लाल, सुभाष, संजय, निर्माण, जनेश कुमार, पवन कुमार, इंद्र जीत, शंभूदयाल शर्मा सहित अनेक उपभोक्ता मौजूद थे।