सिंघाना के सुलताना अहिराना में वार्षिक मेला:21 हजार के दंगल में पवन कुमार ने दिखाया दम,पंजाब के पहलवान को हराया
सिंघाना के सुलताना अहिराना में वार्षिक मेला:21 हजार के दंगल में पवन कुमार ने दिखाया दम,पंजाब के पहलवान को हराया

सिंघाना : सिंघाना के सुलताना अहिरान में बाबा रूपादास मंदिर के वार्षिक मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। शास्त्री कुश्ती अखाड़े के पहलवान पवन कुमार ने मुख्य मुकाबले में पंजाब के पहलवान को हराकर 21 हजार रुपए का इनाम जीता। दंगल में दूसरा स्थान पहलवान संदीप कुमार ने हासिल किया। उन्हें 11 हजार रुपए का पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में 50 रुपए से लेकर 21 हजार रुपए तक के मुकाबले हुए। सभी मुकाबलों में शास्त्री अखाड़े के पहलवानों का दबदबा रहा।
अखाड़ा संचालक वीरेंद्र कुमार शास्त्री ने बताया-उनके कई पहलवान फौज, पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ में देश सेवा कर रहे हैं। मेले में हजारों दर्शकों ने विजेता पवन कुमार को घी, बादाम और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पंचायत समिति बुहाना के प्रधान हरिकिशन ने भी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
मेले में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा की प्रतिमा के सामने माथा टेका। मान्यता के अनुसार, पशुओं के दुधारू होने पर बाबा के मंदिर में दही का भोग लगाया गया। बाबा के वार्षिकोत्सव पर पुहानिया, सावलोद, कलाकारी, पालोता, श्यामपुरा, मैनाना सहित आसपास के गांवों से हजारों महिला-पुरुषों ने मंदिर में धोक लगाई।