[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो बेटियों की शादी से पहले पिता की मौत:पैदल बाजार जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात वाहन ने कुचला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

दो बेटियों की शादी से पहले पिता की मौत:पैदल बाजार जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात वाहन ने कुचला

दो बेटियों की शादी से पहले पिता की मौत:पैदल बाजार जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात वाहन ने कुचला

झुंझुनूं : झुंझुनूं में दो बेटियों की शादी से पहले पिता की मौत हो गई। होली पर मिठाई खरीदने जा रहे प्रॉपर्टी कारोबारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसा चिड़ावा-लोहारू बाइपास पर पिलानी में धींधवा सर्किल के पास 13 मार्च को शाम 5 बजे हुआ। प्रियांशु ने बताया- पापा रमेश कुमार (43) गुरुवार को धींधवा सर्किल के पास अपने ऑफिस में थे। होली पर मैं चिड़ावा में बुआ के घर गया था। दिन में पापा से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि मैं ऑफिस (चिड़ावा-लोहारू बाइपास पर धींधवा सर्किल) में ही मिलूंगा, तू यहीं पर आ जाना। शाम को एक्सीडेंट में मौत हो गई।

प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी संतोष सूचना मिलते ही बेसुध हो गई थी। छोटी बेटी सरिता और बड़ी बेटी सोनू मां के पास बैठी हुई।
प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी संतोष सूचना मिलते ही बेसुध हो गई थी। छोटी बेटी सरिता और बड़ी बेटी सोनू मां के पास बैठी हुई।

अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा हादसा…

आखिरी मुलाकात में क्या हुआ प्रॉपर्टी डीलर के बेटे प्रियांशु ने बताया कि बुआ के घर से बस में बैठकर आने के बाद जब पिता के ऑफिस पहुंचा, तो पापा ने बाइक की चाबी दी और कहा कि घर से रुपए ले आ। जिससे बाजार से मिठाइयां और अन्य जरूरी सामान खरीदा जा सके। उन्होंने यह भी कहा था कि बाइक लेकर पिलानी बाजार की तरफ ही आ जाना, मैं सड़क पर पैदल चलता हुआ मिल जाऊंगा।

हादसे में प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद घर पर मातम पसरा हुआ है।
हादसे में प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद घर पर मातम पसरा हुआ है।

पहले टक्कर मारी, फिर कुचलते हुए फरार प्रियांशु ने बताया- धींधवा सर्किल से करीब 3 किलोमीटर दूर घर पहुंचा। करीब आधे घंटे बाद जब धींधवा सर्किल के पास पहुंचा तो पता चला कि अज्ञात वाहन ने पिता को टक्कर मारी और कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में पिता गंभीर घायल हो गए। तुरंत घर पर चाचा सुरेश को सूचना दी, जिसके बाद वे बिरला सार्वजनिक अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घर में था पापा के लौटने का इंतजार रमेश कुमार की छोटी बेटी सरिता ने कहा- घर में सभी शाम को पापा के लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी मौत की खबर मिली, परिवार को विश्वास ही नहीं हुआ। अब कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या होगा? बड़ी बेटी सोनू तो कुछ बोलने से पहले ही रो पड़ी।

अधूरी रह गईं शादी की तैयारियां छोटे भाई सुरेश कुमार नायक ने शुक्रवार को पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सुरेश कुमार ने बताया- बड़े भाई पिलानी में प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़े थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है।

बड़ी बेटी शीतल की शादी पहले ही हो चुकी थी, जबकि सोनू और सरिता की शादी 30 अप्रैल को होने वाली थी। टेंट, हलवाई सहित अन्य सभी जरूरी इंतजाम पहले ही कर दिए थे। होली के बाद दहेज का सामान और ज्वेलरी खरीदने की योजना थी, लेकिन हादसे के बाद परिवार में माहौल गमगीन हो गया।

Related Articles