सरदारशहर में आत्महत्या का मामला:37 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाई, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस जांच शुरू
सरदारशहर में आत्महत्या का मामला:37 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाई, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस जांच शुरू

सरदारशहर : सरदारशहर के वार्ड 47 में 37 साल के शख्स ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार शाम की है। मृतक श्रीकांत के चाचा मदनलाल ओझा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवारजन उन्हें तुरंत राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रीकांत, विजय शंकर ओझा के पुत्र थे। एएसआई गोरु राम प्रजापत के अनुसार, पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है। शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।