खेत में बने फार्म पौंड में दो मासूम डूबे, मौत:सादुलपुर के बालान गांव में होली खेलते समय हुआ हादसा
खेत में बने फार्म पौंड में दो मासूम डूबे, मौत:सादुलपुर के बालान गांव में होली खेलते समय हुआ हादसा

सादुलपुर : होली खेलते समय खेत में बने फार्म पॉन्ड में दो मासूम गिर गए, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। बच्चों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी, लेकिन बाहर निकालने से पहले ही दोनों दम तोड़ चुके थे। मामला चूरू के सादुलपुर का है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, मयंक (9) पुत्र विक्रम सिंह राजपूत और विवेक (11) पुत्र नरेश राजपूत अपने साथियों के साथ धुलंडी के दिन सुबह से ही खेल रहे थे। इस दौरान करीब 10 बच्चे होली खेलते हुए घर से एक किलोमीटर दूर खेत में पहुंच गए। वहीं होली खेलते समय बैलेंस बिगड़ने से दोनों फार्म पॉन्ड में गिर गए।

बच्चों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण-परिजन
दोनों को डूबते देख बाकी बच्चों की सांसें फूल गईं। बच्चे घर की ओर दौड़े और गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला। घटना के करीब आधे घंटे बाद, 5:30 बजे तक, बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
मौत की खबर से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना से क्षुब्ध परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल, इस संबंध में पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
मयंक के पिता विक्रम सिंह गांव में किराना दुकान चलाते हैं, जबकि विवेक के पिता नरेश किसान हैं। दोनों बच्चों के एक-एक भाई और एक-एक बहन हैं। इस घटना से पूरे गांव में गमगीन माहौल है।