पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:कहा- सात दिन में एक बार पानी की सप्लाई, जेईएन ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:कहा- सात दिन में एक बार पानी की सप्लाई, जेईएन ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

खेतड़ीनगर : खेतड़ी के गोठड़ा में पेयजल की समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। आजाद मार्केट क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या चल रही है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पानी की सप्लाई न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग टैंकर से पानी मंगवा रहे हैं। गरीब परिवारों को दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जलदाय जेईएन ऋचा धवन ने कहा कि लाइनमैन बाबूलाल यादव के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं। उच्च अधिकारियों को सूचित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अवैध कनेक्शन वालों पर भी कार्रवाई होगी। वार्ड में जल्द ही नियमित पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। प्रदर्शन में शमशेर चौधरी, सीताराम, तेजपाल समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।