आबूसर में बड़ा हादसा टला:ट्रोला दीवार तोड़ते हुए फरार, खेत की तारबंदी टूटी, ग्रामीणों जताया आक्रोश
आबूसर में बड़ा हादसा टला:ट्रोला दीवार तोड़ते हुए फरार, खेत की तारबंदी टूटी, ग्रामीणों जताया आक्रोश

झुंझुनूं : मंडावा झुंझुनूं हाईवे पर आबूसर में गुरुवार देर शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक अनियंत्रित ट्रोला मोड़ पर ब्रेक न लगने के कारण खेत की तारबंदी तोड़ते हुए दीवार से जा टकराया और उसे तोड़कर मंडावा की ओर फरार हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि हो सकती थी।
ग्रामवासियों में आक्रोश, लगातार हो रहे हादसे
स्थानीय निवासी जयराम ने बताया कि आबूसर में लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने कई बार चेतावनी दी और यहां तक कि सड़क जाम कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश भी की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दो दिन पहले भी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को चपेट में ले चुकी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
बिजली ठप
हादसे के बाद से क्षेत्र में पिछले 20 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, बड़े वाहनों की लापरवाही से खेतों की तारबंदी को तोड़ने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। कई बार वाहन खेतों में पलट चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
प्रशासन ने दिया ब्रेकर बनाने का आश्वासन
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि ग्रामीणों की ओर से रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। विभाग ने आश्वासन दिया है कि 25 तारीख तक सड़क पर ब्रेकर बना दिए जाएंगे, जिससे इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
ग्रामीणों का आंदोलन की चेतावनी
स्थानीय लोगों ने स्पष्ट किया है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे बड़ा प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द ब्रेकर बनाए जाएं और सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को टाला जा सके।