चिड़ावा के पांच शिक्षाकर्मी होंगे ‘शिक्षा श्री’ से सम्मानित:झुंझुनूं के सामुदायिक भवन में 15 मार्च को होगा आयोजन, कलेक्टर होंगे मुख्य अतिथि
चिड़ावा के पांच शिक्षाकर्मी होंगे 'शिक्षा श्री' से सम्मानित:झुंझुनूं के सामुदायिक भवन में 15 मार्च को होगा आयोजन, कलेक्टर होंगे मुख्य अतिथि

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में स्थित श्री जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पांच शिक्षाकर्मियों को प्रतिष्ठित ‘शिक्षा श्री’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 15 मार्च 2025 को झुंझुनूं के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने सम्मान पाने वालों की जानकारी दी। स्कूल के मुख्य द्वार के निर्माता सत्यनारायण चौधरी को सम्मानित किया जाएगा। सरस्वती मंदिर के निर्माता और पूर्व प्राचार्य मूलचंद राजोरिया भी सम्मान पाएंगे। वरिष्ठ अध्यापक सूरजभान को दीवार मरम्मत और रंग-रोगन के लिए सम्मानित किया जाएगा। व्याख्याता नरेंद्र प्रताप सिंह वालिया को वाहन शेड निर्माण के लिए सम्मान मिलेगा।
बता दें कि संस्था प्रधान प्रदीप मोदी को लगातार दूसरी बार ‘शाला प्रेरक’ सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सभी सम्मान शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किए जाएंगे।