पूर्व मंत्री गुढ़ा सहित 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज:कान्हा पहाड़ लीज क्षेत्र में जबरन घुसने और तोड़फोड़ का आरोप
पूर्व मंत्री गुढ़ा सहित 125 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज:कान्हा पहाड़ लीज क्षेत्र में जबरन घुसने और तोड़फोड़ का आरोप

झुंझुनूं : पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा समेत उनके 100-125 समर्थकों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। लीज धारक श्याम सिंह कटेवा ने 13 मार्च की शाम कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि गुढ़ा और उनके समर्थकों ने कान्हा पहाड़ स्थित उनके खनन क्षेत्र में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। गुढ़ा अपने साथियों इब्राहिम, ख़ादिम तगाला, इम्तेयाज तगाला, अकरम चेजारा, यूनुस मास्टर, आमीन मास्टर, असलम सहित 100-125 लोगों की भीड़ के साथ घातक हथियारों से लैस होकर आए थे।
लोहे की बाड़ काटकर टेंट लगाने और तोड़फोड़ का
रिपोर्ट के अनुसार- 11 मार्च, 2024 को राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में 100-125 लोगों की भीड़ घातक हथियारों से लैस होकर श्याम सिंह कटेवा के खनन क्षेत्र में घुस गई। उन्होंने लोहे की बाड़ काटकर टेंट लगाए और तोड़फोड़ की।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गुढ़ा और उनके समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और खनन कार्य बंद कराने की कोशिश की। गुढ़ा पर पहले भी धमकी देने और अवैध वसूली का प्रयास करने का आरोप है।

मासिक उगाही की मांग करने का आरोप
श्याम सिंह कटेवा ने अपनी शिकायत में कहा कि राजेंद्र गुढ़ा लंबे समय से उन्हें और उनके परिवार को धमकी दे रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुढ़ा ने उनसे मासिक उगाही की मांग की थी। जिससे इनकार करने पर खनन कार्य बंद कराने और जान से मारने की धमकी दी थी।
अब तक दो मामले दर्ज
मामले की जांच उपनिरीक्षक प्यारेलाल को सौंपी गई है। इससे पहले भी 6 दिसंबर को गुढ़ा समर्थकों के साथ लीज बंद करवाने पहुंचे थे। घटना के सप्ताह भर बाद मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में अब तक दो मामले दर्ज हो चुके है।
थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।