सिंघाना में लगा बाबा हरिदास का वार्षिक मेला:हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा, कुश्ती दंगल में हरियाणा के पहलवानों ने लिया हिस्सा
सिंघाना में लगा बाबा हरिदास का वार्षिक मेला:हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा, कुश्ती दंगल में हरियाणा के पहलवानों ने लिया हिस्सा
सिंघाना : सिंघाना के बनवास में होली के दूसरे दिन बाबा हरिदास जी मंदिर परिसर में वार्षिक मेले का भव्य आयोजन हुआ। दोपहर से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना शुरू हो गया। मंदिर के पुजारी द्वारका प्रसाद स्वामी ने बताया कि यह मेला हर साल होली के दूसरे दिन आयोजित किया जाता है। श्रद्धालु बाबा की प्रतिमा के सामने माथा टेककर खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हैं। मान्यता है कि पशुओं के दुधारू होने पर बाबा के मंदिर में दही का भोग लगाया जाता है।
बनवास, माकड़ों, हुकमा की ढाणी, सातड़िया, मोई समेत आसपास के कई गांवों से हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर में जात-जड़ूले भी उतरवाए गए। मंदिर परिसर में रात को भव्य जागरण हुआ, जिसमें स्थानीय गायक कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए।
डफ मंडली और कुश्ती प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र
मेले में डफ मंडली ने होली के रसिया प्रस्तुत किए, जिसे श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। मेला कमेटी द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय और हरियाणा के पहलवानों ने हिस्सा लिया। विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस अवसर पर नरेश राजौरा, डॉ. अनुराग नेहरा, बिहारी लाल कुमावत, राजकुमार शर्मा, संतोष सैनी, नरेंद्र स्वामी, अशोक स्वामी, दीनदयाल स्वामी, दिव्यांश सिंह, लक्ष्य जांगिड़, शिवम जांगिड़, योगेश जांगिड़, राजवीर पंडित, बृजेश कुमार जांगिड़, ओम प्रकाश नेहरा, बिजेश कुमार जांगिड़ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1970855


