लाखू में इको कार और बाइक की टक्कर:दो युवक घायल, प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर
लाखू में इको कार और बाइक की टक्कर:दो युवक घायल, प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर

चिड़ावा : चिड़ावा के लाखू गांव में एक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। यह हादसा लाखू के पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां एक इको कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घायलों की पहचान श्योपुरा निवासी 21 वर्षीय प्रदीप डांगी और नरहड़ निवासी 40 वर्षीय कियांशु के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार थे जब यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहन से चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर नरेंद्र तेतरवाल ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। हालत को देखते हुए दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए झुंझुनू रेफर कर दिया गया।