[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला उपभोक्ता आयोग के तत्वावधान में चलेगी उपभोक्ता जागरूकता की लहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला उपभोक्ता आयोग के तत्वावधान में चलेगी उपभोक्ता जागरूकता की लहर

स्लोगन लिखने पर मिलेगा ईनाम, स्काउट्स एवं गाइड्स भी करेंगे सबको जागरुक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं द्वारा राज्य उपभोक्ता आयोग के निर्देशानुसार ‘टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक बदलाव’ थीम पर विश्व उपभोक्ता दिवस एवं उपभोक्ता सप्ताह मनाया जाएगा। 15 मार्च से शुरू होने वाले उपभोक्ता सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिला आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 16 मार्च को ऑनलाइन ‘स्लोगन लिखो, ईनाम पाओ’ प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। 18 मार्च को महिलाओं के लिए जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 21 मार्च को समापन समारोह होगा, अन्य दिवसों को उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण किया जाएगा।

सप्ताहभर लोक अदालत से होगा मामलों का निस्तारण :

आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने बताया कि सप्ताह भर लोक अदालत की पवित्र भावना से व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थों के सहयोग से उपभोक्ताओं की शिकायतों का व लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। मील ने अधिवक्ताओं से भी अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण करवाने की अपील की है।

मनोज मील ने बताया कि कंज्यूमर्स वॉयस को मजबूती देते सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय, राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग एवं राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग के महत्वपूर्ण न्यायिक दृष्टान्त के माध्यम से आमजन को उपभोक्ता अधिकारों से जागरूक किया जायेगा। आयोग अध्यक्ष मील पूरे सप्ताह मीडिया को उपभोक्ता अधिकारों एवं कर्त्तव्यों की जानकारी देंगे।

Related Articles