[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबीता कुमावत का टीबा बसई पधारने पर स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बबीता कुमावत का टीबा बसई पधारने पर स्वागत

बबीता कुमावत का टीबा बसई पधारने पर स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव टीबा बसई में पहुंचने पर बबिता कुमावत का ग्रामीणों ने जागे राम कुमावत के नेतृत्व में स्वागत किया इस अवसर पर राम सिंह पूर्व सरपंच, मंगल सिंह शेखावत, गंगा राम कुमावत, समाजसेवक डॉ रामानंद छापोला, लीलाराम अध्यापक, सहीराम चौधरी, मुकेश सोनी, सुगन चंद सुरेश टेलर गोविंद शर्मा, सिंबू दयाल,महिपाल,महेंद्र कुमावत,रामानंदकुमावत,रामेश्वर कुमावत, संजय, पंकज टेलर, सुनील गोयल आदि ग्रामीण उपस्थित थे इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर बबीता कुमावत के पिता फूलचंद मैनेजर ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा तथा उन्होंने कहा कि बबीता की इस उपलब्धि से क्षेत्र में बालिका शिक्षा को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles