स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा:कोलकाता की दो युवतियों सहित 4 गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा:कोलकाता की दो युवतियों सहित 4 गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

चूरू : चूरू के बिसाऊ रोड स्थित स्पा सेंटर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कालिका महिला पेट्रोलिंग टीम ने कोतवाली और सदर थाना पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। इस कार्रवाई में कोलकाता की दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कालिका टीम प्रभारी कौशल्या ने बताया कि कैरियर कॉलेज के पास स्थित स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस पर ऑपरेशन गरिमा के तहत कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से कोलकाता की दो युवतियां और स्पा के कर्मचारी मिले। पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया। कालिका पेट्रोलिंग टीम ने पिछले दिनों भी शहर के मुख्य बाजार में एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई की थी। उस दौरान भी कई युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।