चूरू में इंटर्न डॉक्टर के कमरे में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से लाखों का सामान जला, साथी डॉक्टरों ने बुझाई
चूरू में इंटर्न डॉक्टर के कमरे में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से लाखों का सामान जला, साथी डॉक्टरों ने बुझाई

चूरू : चूरू शहर के नया बस स्टैंड के पास स्थित एमएचके प्लाजा में शनिवार को एक इंटर्न डॉक्टर के कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में कमरे में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। यह घटना उस समय हुई जब इंटर्न डॉक्टर डॉ. तुषार शुक्ला अपनी ड्यूटी पर डीबी अस्पताल गए हुए थे। सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर कमरे से धुआं निकलता देख साथी डॉक्टरों ने दरवाजा खोला तो अंदर आग की लपटें उठ रही थीं। प्लाजा में रहने वाले अन्य साथी डॉक्टरों ने तुरंत मिलकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग की लपटें दूसरे कमरों तक नहीं फैली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इंटर्न डॉ. अमन सिंघल ने बताया कि डॉ. शुक्ला के कमरे में रखी चारपाई, किताबें, एमबीबीएस के सभी दस्तावेज, एप्पल कंपनी का टैब, एक लैपटॉप, महत्वपूर्ण नोट्स, खाने का सामान और लोहे की रैक सहित लगभग 1 से 1.5 लाख रुपए का सामान जल गया। आग बुझाने के दौरान कुछ किताबें और अन्य सामान बाहर निकाल लिया गया था।