[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व उपभोक्ता दिवस 2025 : “टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव” थीम पर होंगे विविध कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्व उपभोक्ता दिवस 2025 : “टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव” थीम पर होंगे विविध कार्यक्रम

विश्व उपभोक्ता दिवस 2025 : "टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव" थीम पर होंगे विविध कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को संभागीय एवं जिला मुख्यालयों पर मनाया जाएगा। इस वर्ष यह दिवस “टिकाऊ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव” थीम पर आधारित होगा। इस अवसर पर 15 मार्च से 21 मार्च तक उपभोक्ता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनसुनवाई, मीडिएशन कैंप, स्लोगन प्रतियोगिता, संगोष्ठी, टॉक शो, विशेष व्याख्यान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला रसद अधिकारी डॉ. निकिता राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 14435 एवं 18001806030 को भी प्रचारित किया जाएगा, ताकि उपभोक्ता अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें।

इस आयोजन में स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसके अलावा, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य, ऑयल कंपनियों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार, स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला संगठन, व्यापारिक संगठन एवं विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली के तहत त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

Related Articles