झल झूलनी एकादशी पर भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकाली
झल झूलनी एकादशी पर भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकाली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : गोमती दास मंदिर परिसर स्थित ठाकुर जी मंदिर से होली चौक शिमला तक झल झूलनी एकादशी पर भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाकर डीजे के साथ निकाली झांकी में ग्राम की सैकड़ा महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया तथा सभी को प्रसाद वितरण किया गया। जन्माष्टमी के 18 वे रोज भगवान श्री कृष्ण की जलवा निकाली जाती है जिस पर मंदिर कमेटी भगवान श्री कृष्ण व राधा जी की आकर्षक झांकी सजाती है तथा डीजे के साथ नाचते गाते यह झांकी होली चौक तक जाती है इसके बाद वापस अपने मूल स्थान में आती है। झांकी में मेला कमेटी के सदस्य व ग्राम के गणमान्य नागरिक व महिलाएं पुरुष भाग लेते हैं।