सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव को जोड़ने वाली 8 किलोमीटर की नई सड़के बनेगी: विधायक श्रवण कुमार
सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र वासियों को नई सड़क देने के लिए लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार कर रहे हैं अथक प्रयास

सूरजगढ़ : विधानसभा क्षेत्र में गांव को जोड़ने वाली 8 किलोमीटर की नई सड़के बनेगी। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों को जोड़ने के लिए नई सड़कों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलकर प्रस्ताव दिए हैं। नई सड़कों की वित्तीय स्वीकृति होते ही निर्माण जल्द ही शुरू होगा। सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को निरंतर नई सड़कों की सौगात दे रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों के लोग कई दिनों से गांवों को जोड़ने के लिए नई सड़कों की मांग कर रहे थे।विधानसभा क्षेत्र वासियों की मांग को देखते हुए गांवों को जोड़ने के लिए नई सड़के बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलकर 8 किलोमीटर की नई सड़कों के लिए प्रस्ताव दिए हैं।
सूरजगढ़ कांग्रेस शहर अध्यक्ष रामसिंह चेतीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजगढ़ लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार ने सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलकर प्रस्ताव दिए हैं। लोटिया से कालूराम की ढाणी तक 2 किलोमीटर की सड़क, झाझडियों की ढाणी से सत्यवीर और रामस्वरूप के खेत से होते हुए सही वाली सड़क तक 1 किलोमीटर की सड़क, नावता हरिजान बस्ती में 2 किलोमीटर सीसी सड़क, जाखोद से लोटिया 2 किलोमीटर सड़क, पचेरी खुर्द से अलीपुर तक 1 किलोमीटर सड़क बनेगी। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र में गांव को जोड़ने के लिए 8 किलोमीटर नई सड़के बनाई जाएगी। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र वासियों ने लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार का आभार प्रकट किया है। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांव को जोड़ने वाली सड़के बनने से यातायात के साधनों में सरलता रहेगी।आवागमन सुचारू होगा।